WordPress Website डिजाइनिंग हिंदी कोर्स में आपका स्वागत है | इस कोर्स के अंत तक आप अपनी WordPress Website बना पाएंगे और आपको वेबसाइट डिजाइनिंग के बारे में बेहतर जानकारी और समझ होगी | जिसके रहते आप ऑनलाइन कामना शुरू कर पाएंगे, और मुझे उम्मीद है के आप इस हिंदी कोर्स को आगे भी प्रचार करेंगे उन लोगों के साथ जो वेबसाइट डिजाइनिंग सीखना चाहते हैं।
तो अगर आप भी अपने WordPress वेबसाइट बनाना सीखना चाहते हैं। तो इस कोर्स में आप शुरुवात से WordPress Website Designing सीख पाएंगे।
मैंने इस पाठ्यक्रम को हिंदी में विकसित किया है, और प्रत्येक कदम को शुरू से कवर करने की कोशिश की है, जो कि सबसे अधिक लाभदायक Website Designing श्रेणी का चयन करने से लेकर एक अमेज़ॅन सहबद्ध वेबसाइट बनाने के लिए है!
ये कोर्स बाकी WordPress Tutorials से अलग कैसे है ?
1.) यहाँ पर आप WordPress वेबसाइट साथ में बनाना सीखेंगे जिसमे थीम और प्लगिन्स को साथ में इनस्टॉल करेंगे।
2.) इस कौसे की सारी वीडियोस बहुत आछे से एडिट करि गयी है जिसमे वीडियो और ऑडियो का खास ध्यान रखा गया है।
3.) सीखते समय अगर आपको लगता है आपका कोई भी सवाल है तो आप मुझसे पूछ सकते है।
4.) ये कोर्स शुरुआती छात्रों को ध्यान में रख कर बनाया गया है ताकि आपको एक एक टॉपिक आछे से समझ में आये।
इस कोर्स को सीखने के बाद मुझे पूरी उम्मीद है के आप अपनी WordPress Website बहुत ही आछे से बनाना सीख जाएंगे और ऑनलाइन पैसा कामना भी शुरू कर पाएंगे।
में “Nitish Soni” आपका तहे दिल से अपने कोर्स में स्वागत करता हू और आपके बेहतर कल की कामना करता हूँ।